
नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों का स्वागत भाजपा कार्यालय में हुआ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पुरानी गल्ला मंडी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पिपरिया में नगर के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यालय के आह्वान पर रूपरेखा बताई गई तथा सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, बूथ अध्यक्ष को लेकर कहा कि ये हमारी रीढ की हड्डी है इन्ही की मेहनत से आज पंच, सरपंच, विधायक, सांसद ही नहीं प्रदेश एवं देश में भी हमारी सरकार है ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र हरदेनिया, मीसाबंदी वीरेंद्र द्विवेदी, लालजी छीपा, गोपालदास दुदानी, पुरुषोत्तम रघुवंशी, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, पवन वालिया, ओम चौहान, जनपद उपाध्यक्ष कुसुमलता पटेल, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, प्रशांत रघुवंशी, राजा भैया पटेल, मनोज पाल, निश्चय जायसवाल, पार्षदगण नरेंद्र पटेल, गीतेन्द साहू, मुकेश खटीक, कौशल्या बलराम ठाकुर, मंजुलता चौरसिया, संगीता हरदेनिया, पार्वती शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, देवेंद्र तिवारी के साथ पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मंच संचालन त्रिलोकसिंह राठौर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन पार्षद नरेंद पटेल द्वारा किया गया ।