
नर्मदापुरम शहर के बांद्राभान स्थित रायपुर खदान ठाकुर मंदिर की भूमि से रेत माफिया द्वारा किया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले की रेत के खदानों को स्वीकृत मिल गई है लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसी खदान है जो कि अभी भी बंद पड़ी हुई है लेकिन रेत ठेका कंपनी पावर मेक और सिल्वर मिस्ट कंपनी द्वारा बांद्राभान स्थित रायपुर के अंतर्गत आने वाली खदान जो की ठाकुर मंदिर की जमीन पर है वहां से रेत माफिया द्वारा लगातार ओवरलोड ट्रको पर रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिस पर जब मंदिर के सदस्यों द्वारा उसे रास्ते को रोका गया और इससे पूर्व भी जिले के अधीनस्थ अधिकारियों को इस अवैध उत्खनन की सूचना लिखित आवेदन कर दी गई जिसके बाद भी आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इस कारण ठाकुर मंदिर के सदस्य एवं सचिव द्वारा खदान तक पहुंचने वाले मार्ग को रोक कर गड्ढा खोदकर वहां बल्लिया गाढ़ दी गई ।
ग्रामीण और मंदिर के सदस्यों का कहना है कि यहा कोई आम रास्ता नहीं है यहा से निकलने वाले रेत के ट्रको द्वारा हमारे फसल नाश हो रही हैं जो कि जहां रास्ता खेत के बीचो-बीच जाता है यहां कोई आम रास्ता नहीं है वहीं प्रशासन से उन्हें गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस खदान को एवं इन कंपनियों को यह से खनन करने से रोका जाए और खदान को बंद किया जाए ।