
गत रात्रि नर्मदापुरम के डबल फाटक इलाके में चली गोली, टिल्लू जाटव नामक युवक को लगी गोली, गोली लगने का कारण अज्ञात, देहात थाना क्षेत्र का मामला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम में बीती रात इटारसी रोड स्थित डबल फाटक के पास गोली चलने का मामला सामने आया है, गोली टिल्लू जाटव नामक युवक को लगी है फिलहाल गोली लगने का कारण अज्ञात है, घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी है ।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि देहात थाना के अंतर्गत रात्रि 9:30 से 10 बजे के करीब एक सूचना प्राप्त हुई थी की डबल फाटक के पास नंदन ढाबे के सामने गोली चली है तत्काल देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पाया कि टिल्लू उर्फ दुर्गेश जाटव जिसको गोली लगी है तत्काल उसको अस्पताल लेकर आए अस्पताल में अभी इलाजरत है उसके बयान लेने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी किसने गोली चलाई और क्या स्थिति है ।
उन्होंने बताया कि लेफ्ट साइड में गोली लगी है और स्थिति नॉर्मल है। अभी इलाजरत है उसके बाद फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी अभी मामला कुछ समझ नहीं आया है, प्रारंभिक स्थिति में है जैसे ही क्लियर होगा फिर अवगत कराया जाएगा घायल का रिकॉर्ड देखा जा रहा है ।