
राष्ट्रीय शालेय रग्बी प्रतियोगिता में पिपरिया के चार खिलाड़ियों का हुआ चयन, बिहार के पटना में मध्य प्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय रग्बी प्रतियोगिता जो कि बिहार के पटना में आयोजित होगी जिसमें जिला नर्मदापुरम के शासकीय सीएम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया के चार खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश टीम में किया गया है, खिलाड़ियों का चयन इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया है ।
अंडर 19 आयु वर्ग बालक में राघवेंद्र अहिरवार, बालिका वर्ग में प्रिया मवासी, अंडर 17 आयु वर्ग में बालिका आकांक्षा नायर, बालक में निलेश अहिरवार का चयन किया गया है ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम श्रीमति भावना दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी गजेंद्र सुराजिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी वंदना रघुवंशी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, प्राचार्य सीएम राइस आरएनए स्कूल संजीव दुबे, बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा, विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा, खेल शिक्षक उमेश बरैया, खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, प्रशिक्षक सचिन पुर्विया, रेणुका कन्नौजिया, जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के सभी पदाधिकारी एवं शाला परिवार और नगर के वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।