बस और ट्रक में भिड़त, भीषण सड़क हादसा 30 घायल एक की मौत
बालाघाट से महाकाल के दर्शन करने गए यात्रियों से भरी बस शोभापुर अजनेरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लगभग 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत हंड्रेड डायल की मदद से सोहागपुर पिपरिया एवं होशंगाबाद रेफर किया गया है पिपरिया पहुंचे घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है वही एक व्यक्ति की मौत हुई है इन लोगो को आपातकालीन वाहन से अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है घायलों को पिपरिया , सांडिया सोहागपुर की 6 आपातकालीन वाहनों से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जिन्हे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा है। मृतक का नाम रामसहाय कावरे पिता प्रेम लाल कावरे उम्र 56 वर्ष बालाघाट निवासी बताया गया है। वही पिपरिया लाए घायलों में फुलवारी पति रामसहाय कावरे उम्र 54 वर्ष ,गौरव पिता संतराम कावरे 19 वर्ष ,राजेश पिता प्रेमलाल कावरे 42 वर्ष किशन पिता रामसहाय कावरे 26 वर्ष सभी निवासी बालाघाट सरेका निवासी बताए जा रहे है।