एक बर्ष से चोरी करने बाले फरार आरोपी को पकने में स्टेशन गंज थाना प्रभारी हिमलेन्द्र पटैल एवं उनकी टीम को बहुत बड़ी सफलता

प्रदेश में सीएम जिले में डीएम और नरसिंहपुर जिले के स्टेशन थाने में थाना प्रभारी हिमलेन्द्र पटैल जैसा हो तो आरोपी कोई भी हो बच नहीं पायेगा

नरसिंहपुर राजकुमार दुबे

 

पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना स्टेशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के मामले में 1 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, खमतरा बायपास रोड नरसिंहपुर में सूने घर में दिन दहाडे चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

 

लगभग 01 वर्ष पूर्व खमतरा बायपास रोड नरसिंहपुर निवासी प्रार्थी द्वारा घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट लेख कराई जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1041/2023 धारा 454,380 भादवि.कायम किया गया जो आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी पुलिस द्वारा हर संभव स्थान पर तलाश पतासाजी की जाकर विश्वसनीय मुखविर लगाये गये एक लंबे इंतजार के बाद थाना स्टेशनगंज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जिसमें दुर्गेश ठाकुर उर्फ हरि पिता लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर उम्र 25 साल निवासी मुशरान वार्ड, नरसिंहपुर से सघन पूछताछ की गई जिसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया एवं एक सोने का कड्डोरा,

👉 अंगूठी,चांदी की पायल एवं मोटर सायकल बरामद की गयी । आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका :- चोरी के मामले में लगभग 1 वर्ष से फरार चले आरोपी की की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी, निरीक्षक, हिमलेन्द्र सिंह पटैल, उनि.अर्जुन सिंह, उनि.पन्नालाल, सउनि. सतीश सिंह, प्रआर आशीष, आरक्षक संजय, आरक्षक लक्ष्मी, आरक्षक पूरन, एवं सैनिक राजेन्द्र, सैनिक भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129