
निदान हॉस्पिटल पिपरिया में हृदय रोग ओपीडी शुक्रवार को बंसल हॉस्पिटल करेगा जांच
हृदय रोग मरीजों के लिए खुश खबर अब दिल की बीमारी परामर्श हेतु आपको भोपाल एवं अन्य बड़े शहर जाने की आवश्यकता नहीं क्योंकि बंसल हॉस्पिटल के होनहार एवं हृदय रोग विशेषज्ञ अब माह के तीसरे शुक्रवार आपके शहर पिपरिया में आपको आपके दिल की बताएंगे हर वो बात जो आपको हमेशा खौफजदा रखती है।
जी हा माह के तीसरे शुक्रवार बंसल हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टर क्षितिज मावदे (MBBS, MD, DM, कार्डियोलॉजी) कार्डियोलॉजिस्ट 20 दिसंबर को निदान अस्पताल (डॉक्टर कृष्ण गोपाल बिसानी) न्यू गल्ला मंडी रोड पिपरिया में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे ओपीडी देखेंगे।
हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें, यदि आपके सीने में भारीपन,दर्द ,जकड़न,थकान,रक्तचाप,दिल का असामान्य धड़कना, सांस फूलना,कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना,चक्कर आना या बेहोश होना,क्या आपको वॉल्व,में तकलीफ बताई है (आपके दिल का वॉल्व सिकुड़ गया है या उसमें बहुत ज्यादा लीक है)दिल में छेद डायबिटीज या आपकी उम्र 40 के ऊपर हो ब्लड प्रेशर थायराइडय यदि आपकी एंजियोग्राफी या एंजियोप्लास्टी (स्टेंटिंग)हो चुकी वह जरूर मिले ।
नोटः RBSK (हृदय रोग से पीड़ित 0 से 18 वर्ष के बच्चों) के लिए मान्यता प्राप्त अस्पताल. * आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एंजियोप्लास्टी एवं बाईपास सर्जरी की सुविधा उपलब्ध ।