पचमढ़ी रोड पर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे अप्रोच रोड समतलीकरण का दुरुपयोग
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया नगर पालिका पिपरिया द्वारा ग्राम बीजनवाड़ा से नगर के मुख्य मार्ग पर एक विशेष कार्य किया जा रहा है जिसमें स्टेट हाईवे के आसपास से मिट्टी कटाव को छाठ कर ऊंची नीची जगह को समतलीकरण करने का कार्य हो रहा है मगर कार्य में निजी ट्रैक्टर द्वारा पचमढ़ी रोड पर बन रहे एक मकान का भराव भी किया जा रहा है जिसका दुरुपयोग साफ देखा जा सकता है किसकी अनुमति से सरकारी जगह की मिट्टी को अपने निजी मकान या निर्माणाधीन भवन में पहुंचाने की अनुमति प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी जा सकती है यह असंभव है नगर पालिका आमला उक्त मौका स्थल पर मौजूद होकर इस सारे कारनामे को अंजाम दे रहा है किसकी सेह पर यह कार्य किया जा रहा है यह तो संबंधित व्यक्ति ही बता सकता है फिलहाल उक्त स्थल के वीडियो यह साफ बयां कर रहे हैं कि इस कार्य में बड़ी लापरवाही बेखौफ होकर की जा रही है। देखना होगा कि नगरपालिका के इस ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले कार्य का भुगतान किसके द्वारा किया जाएगा क्या इसे नगरपालिका वहन करेगी या जनपद पंचायत बीजनवाड़ा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।