
आखिर क्यों पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा ओवरलोड वाहनों पर ध्यान, कब होगी बड़ी कार्यवाही, क्या धन्ना सेठों की कठपुतली बने हुए हैं जनप्रतिनिधि और प्रशासन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते रोजाना शहर में हादसे होते नजर आ रहे है लगातार ओवरलोड वाहनों के पलटने की खबर शहर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, बड़े मुनाफे कमाने के चक्कर में वाहन मालिक एवं व्यापारी ( धन्ना सेठ ) आमजन के साथ उनकी जान से खिलवाड़ करने नहीं चूक रहे है, वही देखा जाए तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में बात डालने के बाद भी अंजान बने हुए हैं ।
ऐसा ही फिर एक और हादसा सांडिया रोड पर देखने मिला यहां ओवरलोड होने के कारण फिर एक वाहन पलट गया गनीमत से कोई बड़ी दुर्घटना प्रकाश नहीं आई इससे पूर्व अभी हाल ही में एक युवक की मौत हादसे में हो चुकी है फिर भी प्रशासन अपना सख्त रवैया अपनाने में न जाने क्यों झिझक रहा है, या यह कहना सही होगा कि धन्ना सेठों के सामने स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि निष्क्रिय हो चुके है ।
सांडिया रोड पर स्कूल के बच्चे पढ़ने आते जाते रहते है काफी व्यस्तम क्षेत्र भी है, अगर यह हादसा दिन में होता तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता ।
खबर के माध्यम से पुलिस प्रशासन से अपील की जा रही है कि ओवरलोड वाहनों पर शीघ्र ही सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे आगामी समय में कोई बड़ी दुर्घटना न घट सके ।