
– श्री रामनाथ दादाजी धूनी वाले के मंदिर की स्थापना के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब ।
आठनेर से 14 कि. मी.की दूरी पर बाकुड़ ग्राम में राजेश वागद्रे के घर पर श्री रामनाथ दादाजी के मंदिर की स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ पड़ा जन सैलाब श्री दादाजी की प्राण प्रतिष्ठा और भागवत का आयोजन किया गया था इसमें भागवताचार्य होशंगाबाद से आए प. गणेशराम शास्त्री द्वारा संपन्न किया गया ।श्री दादाजी की प्राण प्रतिष्ठा 15 तारीक को और 16 तारीक से यह भागवत का आयोजन किया गया था। और 22 तारिक को भोजन प्रसादी से सम्पन्न हुआ।
इसमें श्री राजेश वागद्रे (तलवार) द्वारा यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था दूर दूर से लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर दादाजी के दर्शन लाभ भागवत कथा श्रवण और प्रसादी ग्रहण करने यहां पधारे कार्यक्रम में लोगों द्वारा रोज अच्छे संगीत और भजनों का आयोजन रात्रि जागरण किया जाता था ।
राजेश (तलवार)और उनका परिवार इस आयोजन से बहुत खुश था।