64 क्वार्टर देशी क्वार्टर जब्त सहित 10 स्थाई वारंटी पर की कार्रवाई
मंगलवारा थाना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमाड़ा व सांडिया में दबिश देकर 64 क्वार्टर देशी शराब की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है वही 10 स्थाई वारंटी ऊपर भी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है
मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार बताया गया कि नवागत आईजी नर्मदापुरम के विशेष सानिध्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप पुलिस अधीक्षक एवं पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देश में शहर में चल रहे अवैध गतिविधि नशा मुक्ति अभियान और अपराध पर नियंत्रण लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में ग्राम जमाडा से 40 क्वार्टर देसी शराब की आरोपी रईस पटेल के घर से छापा मारकर बरामद की गई वहीं दूसरे मामले में ग्राम सांडिया के शंकर लाल अहिरवार के पास से 24 क्वार्टर देसी शराब की जप्त की गई उक्त दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है वहीं आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से अभी तक 10 स्थाई वारंटीओं को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि इनके द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। जिससे शहर में अपराध पर नियंत्रण रख सकें।