खेल जीवन मे अनुशासित होना सिखाता है:मुकेश खंडेलवाल

 

खेल न केवल मनोरंजन बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का स्रोत है,खेलो के माध्यम से एकता की भावना प्रबल होती है उक्त आशय के विचार समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने विधायक कप वालीबॉल खेल प्रतियोगिता के अवसर पर आमला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवक कल्याण विभाग बैतूल आमला द्वारा आमला में विधायक कप का आयोजन हुआ इस खेल प्रतियोगिता में आमला विधानसभा की लगभग 30 टीमो ने वालीवाल प्रतियोगिता में भाग लिया।विधायक कप खेल प्रतियोगिता खेल एवं युवक कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक रामनारायण शुक्ला के संयोजन में सम्पन्न हुआ।रेल्वे इंस्टिट्यूट आमला के मैदान पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।सुबह 9बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन देर रात को हुआ।प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला उपस्थित थे।विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल,गणेश यादव जनपद अध्यक्ष आमला,रामकिशोर देशमुख भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आमला,यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष,सतीश मीणा सचिव मध्य रेल इंस्टिट्यूट आमला और ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेल्वे कालोनी आमला उपस्थित थे।आमला विधानसभा की टीमो ने भाग लिया जिसमे बालिकाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।प्रतियोगिता के सभी मैच रोमांचक रहे दिन भर चले इस आयोजन का दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।प्रतियोगिता के समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर गणेश यादव जनपद अध्यक्ष आमला, श्रीमती पूजा कुरील जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी बैतूल आमला,शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ रेल्वे आमला,प्रकाश चौधरी एस एस ई विधुत विभाग रेल्वे आमला,वी के साहू एस एस ई पी डब्लू आई रेल्वे आमला, जी एस रघुवंशी ए एस आई पुलिस विभाग आमला,रेल्वे इंस्टिट्यूट आमला उपस्थित थे।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करता है और खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विजेता केंद्रीय विद्यालय आमला रही इन्हें तीन हजार रुपये का पुरस्कार और आकर्षक विधायक कप ट्राफी प्रदान किया गया।वही उपविजेता डॉ बी आर अंबेडकर महाविद्यालय आमला रही जिन्हें दो हजार रुपये का पुरस्कार और आकर्षक कप ट्राफी प्रदान किया गया।साथ ही तीसरे स्थान पर टंडन कैम्प बोडखी की टीम रही।

इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता स्वावलंबी क्लब खापा खतेड़ा रही इन्हें सात हजार रुपये और आकर्षक ट्राफी प्रदान किया गया।वही उपविजेता नवचेतना क्लब अँधारिया रही जिन्हें तीन हजार रुपये और ट्राफी दी गई साथ ही तीसरे स्थान पर लाइफ कैरियर स्कूल आमला रही जिन्हे ट्राफी दी गई।खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।समारोह का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन रामनारायण शुक्ला ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक हरि भाऊ झरबड़े, मनोज रहड़वे, गणेश बारस्कर श्रीराम कोकाटे आशीष ,घनिराम गड़ेकर, यशवंत खतरकर, शेलंद्र तपेश हेमंत,आशीष आदि का विशेष सहयोग रहा

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129