
घटना के बाद भी सिस्टम में नहीं हुआ सुधार सांडिया रोड गर्ल्स स्कूल के सामने फिर गिरी धान की कट्टियां
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ ना जाने इस सिस्टम को किसकी नजर लगी है मीडिया भी अब सोशल मीडिया पर चर्चा के शिकार होती नजर आ रही है अब मीडिया करें भी क्या सिस्टम पर खबरों का असर ही नहीं हो रहा जिस बेदर्दी की घटना रात्रि के समय सामने आई वैसी और दुर्घटना न हो इसलिए मीडियाकर्मी लगातार ओवरलोड वाहनों को लेकर खबर प्रकाशित कर रहे है मगर न जाने क्यों इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
रात्रि में मंडी रोड सरकारी वेयर हाउस के सामने एक घटना की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई थी फिर दो ट्रैक्टर जो की गिरिराज राइस मिल्स से ओवरलोड धान लेकर प्रगति फूड्स जा रहे थे रास्ते में ही सांडिया रोड पर धान की कट्टियां बिखेर गया किस्मत से आज छुट्टी का दिन होने से कोई बड़ी दुर्घटना सामने नहीं आई नहीं वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी मगर इससे सिस्टम को क्या फर्क पड़ता है क्योंकि यह शहर शहर नहीं रहा क्योंकि धन्ना सेठों की कठपुतली जो बना बैठा है ।