
मध्य प्रदेश की बैगा आदिवासी महिला लहरी बाई को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष ‘का ब्रांड एंबेसडर घोषित
मध्य प्रदेश की बैगा आदिवासी महिला लहरी बाई को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष ‘का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है।
27 वर्षीय लहरी बाई ने 150 दुर्लभ बीजों का बैंक तैयार किया है,जिसे बचाने के लिए वहां जंगलों और गांवो में जाकर बीच इकट्ठा करती है ।
अपनी दादी से प्रेरणा लेकर उन्होंने 18 साल की उम्र से बीज संरक्षण का काम शुरू किया था,आज वह अपने समुदाय और किसानों को ये बीज बांटकर जैव विविधता को बढ़ावा दे रही है, जो देश को मिलेट का वैश्विक केंद्र बनने के प्रयास में सहायक है।