
नगर पालिका की पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमणय कार्यवाही, हटाए गए गुमठी एवं ठेले
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – शनिवार को नगर पालिका पिपरिया ने पचमढ़ी रोड़ पर अतिक्रमणीय कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे लगे गुमठी एवं ठेले हटाने की कार्रवाई की वही प्रशासनिक अमला भी मौजूद पाया गया, अतिक्रमणीय कार्यवाही के दौरान सड़क किनारे लगी दुकानों के छोटे छोटे दुकानदार जल्दबाजी में अपने अपने प्रतिष्ठान से सामग्री हटाते हुए देखे गए जिनके चेहरे पर काफी सिकन देखी गई ।
वही सूत्रों की माने तो नगर पालिका द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के पीछे पचमढ़ी रोड पर सड़क निर्माण कार्य एवं नए गुमठी रखे जाने प्रस्तावित है जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है ।