कांग्रेस परिवार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सुभाष चौक मंगलवारा बाजार पिपरिया में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच छोटेलाल पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई ।

 

 

 

 

कांग्रेसजनों ने डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डॉ. अम्बेडकर को स्मरण कर श्रद्धांजलि ।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस नेता छोटेलाल पटेल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमें संविधान में समानता का अधिकार दिया है लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकारें रहीं तब तक समानता का अधिकार था परन्तु जब से भाजपा की सरकार बनी है समानता का अधिकार खत्म ही हो गया है आज अधिकारी मुंह देख देखकर काम करते हैं सत्ता पक्ष के लोगों के काम होते हैं विपक्ष के लोगों के काम नहीं करते हैं ।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी पालीवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को शिक्षित बनना चाहिए और संगठित रहना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए ।

 

कांग्रेस नेता फहीम अब्दुल्ला ने कहा कि आज संविधान ऐसे हाथों में है जो संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरीश बेमन ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी धर्म, सम्प्रदाय, जाति, वर्ग स्त्री पुरुष को समान अधिकार दिए हैं सबको बराबरी का दर्जा दिया है लेकिन बंटेंगे और कटेंगे जैसी बातें करकर आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही है, लोगों के मन मस्तिष्क में नफरत पैदा की जा रही है लोगों को आपस में बांटने की कोशिशें की जा रही हैं जबकि बाबा साहेब ने संविधान लोगों को आपस में जोड़ने के लिए बनाया था ।

 

कांग्रेस नेता सुनीत पुरोहित ने कहा कि आज देश का संविधान सांप्रदायिक ताकतों के हाथों में चला गया है, बाबा साहेब सामाजिक समानता के पक्षधर थे मानवता के पुजारी थे किसी अन्य धर्म को पसंद करना या स्वीकार करना अपने धर्म का विरोध करना नहीं होता यह व्यक्ति की अपनी स्वतंत्रता है इसके लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है लेकिन आज उन्हें हिन्दू धर्म विरोधी बताया जाता है जो सही नहीं है ।

 

कांग्रेस नेत्री पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती ममता नागोत्रा, राधेश्याम ठाकरे, सुश्री सुधा सिलावट, कड़ोरीलाल गोलिये, हेमराज अहिरवार ने भी डाक्टर अम्बेडकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला ।

 

कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री पार्षद श्रीमती हर्षलता राजपूत, श्रीमती गायत्री गिरी, श्रीमती स्नेहलता राजपूत, सुश्री शशि रावत, अनिरुद्ध राठी, कमलेश उइके, अमित वर्मा, कमलेश साहू, दिलीप पटेल, नीलेश पुरोहित, पवन राय, राजपाल यादव, अली अकबर, गेंदालाल अहिरवार, करोडीलाल अहिरवार, हेमराज अहिरवार, अजय अहिरवार, मदनलाल अहिरवार, श्रीमती रानी पांडे, सुनीता, नीलू, सुनीता, पूजा, चांदनी, अंजली सहित कांग्रेस अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

 

कार्यक्रम का संचालन विनोद नायक एवं आभार प्रदर्शन अधिवक्ता गुमान सिंह माण्डले ने किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129