
ट्रेन से गिरकर युवक की हुई दर्दनाक मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया रेल्वे स्टेशन आरपीएफ चौकी के सामने एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर प्रकाश में आई है ।
रेलवे जीआरपी चौकी से से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 6/12 /24 को ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस रेलवे स्टेशन पिपरिया से मेमो प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति ट्रेन क्रमांक 07021 अप सिकंदराबाद दानापुर से ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 आरपीएफ चौकी के सामने गिरकर रन ओवर हो गया है सूचना पर मौका स्थल पहुंच मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई हेतु प्रधान आरक्षक राकेश एवं आरक्षक रमन को भेजा गया जिनके द्वारा पंचनामा करवाई कर शव पीएम हेतु शासकीय अस्पताल पिपरिया भेजा गया, मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसमें मृतक महेश कुमार पिता पिता सुभाष राम उम्र 21 वर्ष निवासी कैमूर बिहार का पाया गया है उक्त मृतक के परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दी गई है शव पीएम हेतु शासकीय अस्पताल में रखा गया है परिवार आने पर शेष कार्रवाई की जावेगी ।