
सफल रहा बंद, दोपहर बाद खुले प्रतिष्ठान, भाजपा का नगरवासियों सहित बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बांग्लादेश में किए जा रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सकल हिन्दू समाज ने मंगलवार को बंद का ऐलान कर दिया जिसका सभी नगरवासियों ने समर्थन भी किया ।
मंगलवार को सुबह से दोपहर तक पिपरिया शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद देखे गए, वही पिपरिया तहसील तिग्गडे से विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल के साथ सैकड़ों नगरवासी ने मंगलवारा बाजार की और विशाल विरोध रैली आयोजित कर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी, जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदू पर आत्याचार एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह काफी निंदनीय है ।
उक्त विरोध रैली में लगभग 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया मंगलवारा बाजार में सभी जनप्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में चल रही गतिविधियों के विषय में आमजन को बताया, साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।