
पिपरिया के व्यापारी जनता से साथ साथ सरकार को लगा रहे चूना, बिना जीएसटी के थमाया जा रहा जीएसटी बिल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सरकार एवं जनता को चूना लगाने व्यापारी एवं इनके हितैषी कोई कसर नहीं छोड़ रहें है, स्थानीय स्कूल व्यापार से जुड़े कुछ व्यापारी अपनी मनमानी कर जनता को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे है जो चीज अन्य दुकानों पर उचित दाम पर मिलती है वही चीज यह व्यापारी भारी भरकम दाम पर बेच रहे है और हवाला देते है कि बिल के अनुसार जीएसटी भी काटा जा रहा है जबकि जीएसटी लगाने के भी कुछ नियम हैं ।
पिपरिया के कुछ उपभोक्ता के द्वारा बताया गया हैं कि बिल पर जीएसटी नंबर दर्शाया गया है मगर ये बिल पुणऻतः फर्जी है जिसे जनता को देकर राशि तो ले ली जाती है मगर ये राशि सरकार को मिल पा रही है या नहीं ये बड़ा सवाल है ।
जानकारी के अनुसार जीएसटी बिल में सारी प्रक्रिया साफ साफ दर्शाई जाती है मगर एक बिल जब हमारी संस्थान के पास आया तो मामला संदेहप्रद होता दिखा, जिस पर अधिकारी ने भी उक्त मामले को लेकर संबंधित पर जांच किए जाने की बात कही है अब देखना होगा कि इस तरह जनता एवं सरकार को गुमराह कर लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे व्यापारियों पर किस तरह नकेल कसी जा सकेगी या अपनी अपनी खानापूर्ति कर मामले को जस का तस रखा जाएगा ।