
ग्राम खैरी कलाॅ में महिलाओं ने लिया मुख्य धारा जुड़ने का संकल्प
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ केंद्र एवं राज्य सरकार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए विशेष जागरूकता अभियान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत खैरी कला में किया गया ।
इस अभियान के माध्यम समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने, उनके अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करने तथा समाज में महिलाओं को मुख्य धारा से जुड़ने, स्वयं व अपने परिवारजनों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया, इस मौक़े पर महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया । वित्तीय साक्षरता के माध्यम से महिलाओं को बताया कि कैसे छोटे से छोटे प्रयास से उनके व्यक्तिगत जीवन व पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है, सही समय पर रोज़गार न चुनने पर आने वाली चुनौतियां एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कोर्स एवं कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से बेहतर जीवन प्रबंधन पर जोर दिया, महिलाओं को रोज़गार एवं स्वरोजगार को चुनने एवं एम एस डब्ल्यू व बी एस डब्ल्यू कोर्स के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आवाहन किया ।
इस मौके पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से मेंटर्स शिवम शर्मा, प्रिंस बेलवंशी, देवेंद्र सिंह पटेल व मंजू, महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि आशीष शर्मा, अपराजिता महिला संघ क्लस्टर मोहसिन खान, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश कुमार रघुवंशी, शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खैरीकला इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।