
प्रतिष्ठित डॉक्टर की कालोनी मामला नाले की जमीन पर कब्जा, राजस्व अधिकारियों पर उठे बड़े सवाल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बनवारी रोड पिपरिया के स्थाई निवासियों ने शहर के प्रतिष्ठित डॉ. के खिलाफ सरकारी नाले पर कब्जे करने के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय में सोपे ज्ञापन ।
ज्ञापन के माध्यम से रहवासियों ने बताया की खसरा नंबर 497 रखवा 582 है जो कि नाले की जमीन है जिस पर डॉ. कमल पालीवाल के द्वारा खंबे गड़ा कब्जा कर लिया गया हैं उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है की अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए साथ ही साथ उन्होंने इसकी शिकायत 181 पर भी की है ।
जानकारी के लिए अनुसार बता दें दबी जुबान में रहवासियों ने इसमें मिली भगत होने की चर्चा है जोरो पर है, पूर्व में भी यह जमीन विवाद में रही है जिस पर एक बार फिर से विवाद सामने आया है ।