
जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, 8 टीमों ने लिया भाग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम_ प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस, मार्शल बमोरिया, भाजपा नेता नवनीत सिंह नागपाल, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, सुनील गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
पिपरिया सेवन ए साइड जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले पहला मैच गुरुकुल नर्मदापुरम और फाइटर इटारसी के बीच खेला गया एक एक से दोनों टीम बराबर रही जिसके बाद पेनल्टी में बढ़त बना गुरुकुल नर्मदापुरम ने जीत अपने नाम की पहले मैच में पुनीत मेन ऑफ द मैच रहे मेन ऑफ द मैच शिक्षक अरुण मोहता की ओर से दिया जा रहा है, दूसरा मैच सोहागपुर और पैरामाउंट नर्मदापुरम के बीच हुआ जिसमें 2-0 से पैरामाउंट नर्मदापुरम ने जीत हासिल की मैच के मेन ऑफ द मैच जयदेव रहे, तीसरा मैच पिपरिया बी ओर न्यू जागृति इटारसी के बीच खेला गया जिसमें इटारसी की टीम 1- 0 से विजेता रही, चौथा मैच पिपरिया ए ओर सचिन स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया पिपरिया ए ने सचिन स्पोर्ट्स को 3-0 से हराया ।