
मंगलवारा थाने के सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय को केंद्रीय गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 168 अधिकारियों को सूची में मिला स्थान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक 30 के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है जिसमे प्रदेश भर के 168 पुलिस अधिकारी शामिल है ।
इसी आदेश में मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय भी शामिल है साथ ही इन्हें पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डिक्स प्रदान किया जायेगा ।
इनके अलावा नर्मदापुरम जिले के रशीद अंसारी कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक पीटीएस पचमढ़ी, सुनील तिवारी कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक को वर्ष 2023 के लिए एवं जीआरपी से पिपरिया के योगेश पचौरी , विनोद सैंगर को वर्ष 2022 के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है ।
देखिए सूची ,