
76 वा एनसीसी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया शहर की प्रमुख संस्था सीएम राइज शासकीय आर.एन.ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 76 वा एन.सी.सी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित एवं अमर शहीदों के छायाचित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर संस्था प्राचार्य संजीव दुबे, पूर्व एनसीसी अधिकारी के.पी.भारके तथा वर्तमान एनसीसी अधिकारी टी.ओ. देवकुमार आर्य तथा शाला परिवार से श्रीमती मेघा वर्मा, राजकिशोर पटेल, सुरेश पटेल एवं टीओ सर के पिता बली राम, खेल शिक्षक प्रीतम पुरबिया, सचिन पुरबिया तथा शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
मां सरस्वती की पूजन के पश्चात सार्जेंट प्रियांश मालवीय द्वारा मार्च पास्ट कराया गया तथा मार्च पास्ट के बाद 800 मीटर दौड़, रस्साखींच प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता, भाषण एवं संस्कृत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें विजेता टीम और विजयी कैडेट्स को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, एनसीसी अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया, संस्था प्राचार्य ने सराहना कर कैडेट्सों का उत्साह बढाया, वही पर अरुण मेहरा एवं सूरज केवट का भी सम्मान किया जिन्होंने ऑल इंडिया टेर्किन्ग कैंप किया, अंत में केंप प्रमाण पत्र वितरण किया गया, सीपीएल आयुष भार्गव द्वारा फ्लैग एरिया तैयार किया गया तथा पूर्व सार्जेंट आशीष प्रजापति, प्रियांश मालवीय, सीपीएल हर्षित कुशवाह, विपिन मेहरा, आयुष भार्गव एलसीपीएल शुभम यादव, राघवेंद्र अहिरवार, विद्यालय के प्रधानमंत्री आशीष प्रजापति, खेल मंत्री आदित्य कुशवाहा तथा परिवहन मंत्री शुभम यादव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संचालक देव कुमार द्वारा अभार व्यक्त किया गया ।