क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से ग्राम बीजनवाड़ा निवासी पीड़ित परिवार की लड़की को मिला पीजी कालेज में रोजगार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी के सार्थक प्रयास से ग्राम बीजनवाडा निवासी एक पीडित परिवार की लडकी को जनभागीदारी समिति के माध्यम से पिपरिया के शहीद भगत सिंह शासकीय कॉलेज में सहायक पद पर रोजगार मिला ।
गौरतलब है कि कोरोना काल में पिपरिया के बीजनवाडा निवासी लडकी के पिता सत्यनारायण कौशल, माता यशोदा कौशल का कोरोना काल मे निधन हो गया था, उस लड़की के समक्ष खाने-पीने की सामग्री का संकट भी पैदा हो गया था उसके माता पिता के असमय निधन से उसके परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं थी घर में उसके दो भाई भी हैं ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, एसडीएम नितिन टाले, कॉलेज प्राचार्य राजीव माहेश्वरी, तहसीलदार राजेश बौरासी, भाजपा नेता नवनीत नागपाल, भगवान दास अग्रवाल, सुनील गुप्ता, विजीत भट्टर ने इस लडकी के घर पहुंचकर कालेज का जॉइनिंग लेटर सौपा ।
पीड़ित लडकी ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ओर समाजसेवीयो के प्रति आभार व्यक्त किया है ।