हरदा पटाखा हादसे के बाद प्रशासन की सघन जांच पड़ताल नियम तोड़ने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही
रिपोर्टर, निखिल सोनी
हरदा पटाखा हादसे के बाद प्रशासन की सघन जांच पड़ताल नियम तोड़ने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही
आ
ठनेर। हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने आठनेर क्षेत्र के 8 से अधिक लायसेंसधारी की जांच शुरू की है।। हरदा पटाखा फैक्ट्री की हादसे से सबक लेकर पुलिस विभाग एवं तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच पड़ताल की है नगर क्षेत्र में लगभग 8 से अधिक लायसेंसधारी पटखा विक्रेताओं को चिह्नित किया है।। फिलहाल इनके पास विस्फोट एवं पटाखों की सामग्री नहीं मिला है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके तहसीलदार कीर्ति डेहरिया ने अपने टीम के साथ पटाखा लायसेंस वाले से पुछताछ भी की है। जिनमें सतीश कुमार झरबड़े साकीर नेमीचंद अहमद राजेन्द्र अब्दुल इंद्रजीत मालवीय से पुछताछ कर पटाखों के स्टाक गोदामों का निरीक्षण किया है। थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया है फिलहाल पुलिस इस मामले में बारीकी से छानबीन कर लायसेंसधारी से पूछताछ कर रही है। अगर किसी ने नगर क्षेत्र में अवैध रूप से भंडार किया होगा तों सख्त कार्यवाही करेंगे।। इस मामले में राजस्व विभाग के जाहिद अंसारी ने बताया है हमारी टीम पुलिस विभाग की मदद से पटखा विक्रेताओं के घर में पहुंचकर भी जांच करेंगे।। नगर में अस्थाई रूप से पटाखे बेचने वाले की भी सूची तैयार की गई है।। फिलहाल पुलिस ने नगर क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी है।। हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मौत के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है।।
इनका कहना है।
नगर आठनेर में पटाखा लायसेंसधारी से पूछताछ की गई है। उनके गोदाम पहुंचकर जांच की हैं । फिलहाल पटाखों का स्टाक नहीं मिला है।
राजन उईके थाना प्रभारी आठनेर