
महिला एवं बाल विकास विभाग पिपरिया एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग पिपरिया एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया। रैली को अनुविभागीय अधिकारी श्री मदनसिह रधुवंशी जी के व्दारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली शासकीय आर. एन स्कूल से सीमेंट रोड से मंगलवारा चौराहा होते हुए गर्ल्स स्कूल में सम्पन्न हुई। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्रलेखा एवं सुपरवाइजर ने गर्ल्स स्कूल की बालिकाओं को बाल संरक्षण अधिनियम 2015, लालिमा योजना उदिता योजना, पोषण,एवं बाल अधिकारों के बारे मे बताया।
रैली में BRC से श्री प्रदीप शर्मा, RNA स्कूल के प्रिंसिपल जे. पी. सोनी, गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल नरेंद्र राज, अरविंद शर्मा, जगदीश मेहरा भारके सर और महिला एवं बाल विकास विभाग पिपरिया से श्रीमती मीना श्रीवास्तव, श्रीमती चित्रलेखा श्रीवास्तव,चंद्रकला भोरसे, श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती सरिता रधुवंशी, श्रीमती रितु मेहरा, समन्वयक संदीप दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।