
वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद राय के घर मन की बात सामूहिक रूप से सुनी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पूर्व जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, बूथ अध्यक्ष पूर्व सरपंच श्रीमती माधुरी लखन राय के निज निवास पिपरिया विधानसभा के ग्राम हथवास में 10 बूथो के अध्यक्षों की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सामूहिक रूप से सुनी गई ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र हरदेनिया, श्रीमती पार्वती शर्मा, जिला मंत्री श्रीमती अर्चना अनिल साहू, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, श्रीमती अर्चना राय सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, मन की बात सुनने के पश्चात श्रीमती नीना नागपाल सहित सभी अतिथियों एवं सभी अध्यक्षों का जोरदार स्वागत किया गया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, सांसद दर्शन सिंह एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी के बताएं अनुसार मन की बात का कार्यक्रम सभी बूथों पर सामूहिक रूप से पिपरिया विधानसभा एवं अन्य सभी जगह सुना गया ।