
पिपरिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी को पुत्री शोक, केंसर से हारी ज़िंदगी की जंग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी पेट्रोल पंप संचालक शब्बीर हुसैन की 21 साल की बिटिया अलफिया आख़िरकार ज़िंदगी की जंग हार गई, परिवार में वे सबसे बड़ी थीं अलफिया को 2 स्टेज ब्लड कैंसर था पिछले 2 सालों से उनका गहन चिकित्सा उपचार जारी था, अलेफिया का इलाज बेंगलौर, पुणे के साथ साथ देश के कई बड़े अस्पतालों में कराया गया आखिरकार भोपाल के चिरायु अस्पताल में 21 नवंबर की शाम वो दुनिया को अलविदा कह गयी, ख़बर लगते ही नगर के बोहरा समाज मे शोक की लहर छा गई, अल्फ़ियाह का सुपुर्दे-ए -ख़ाक उनके गृह नगर आष्टा में किया गया ।
परिवार में शोक के चलते भारत पेट्रोल पंप की सेवाएं 24 घण्टे बंद रहीं ।