
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 13,000 से अधिक वोटों से जीते
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सीहोर _ बुधनी उपचुनाव के नतीजे शनिवार शाम तक जारी कर दिए गए, इस उपचुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने 13,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर भाजपा की जीत बुधनी में बरकरार रखी, इसी खुशी में पिपरिया के मंगलवारा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं जीत का जश्न मनाया ।
पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने समस्त पिपरिया भाजपा की ओर से बुधनी की जनता को धन्यवाद दिया है जिनके प्यार और आशीर्वाद से बुधनी विधानसभा की सीट पुनः भाजपा की झोली में आई है, शिवराज का गण कहे जाने वाली बुधनी सीट को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं थीं मगर भाजपा को इस जीत का पूरा भरोसा था जो कि साबित हुआ ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाली दुदानी, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, भाजपा नेता मनोज पाल, राजेंद्र उपाध्याय के साथ पार्षदगण एवं पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे ।