
पिपरिया बनखेड़ी रोड़ हादसे का आरोपी चालक गिरफ्तार, घटना में घायल की हो गई थी मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस ने कुछ समय पूर्व पिपरिया बनखेड़ी मार्ग मछवाई पुलिया के पास हुए सड़क हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
घटना की जानकारी देते हुए मंगलवारा थाने में पदस्थ थाना सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा बताया कि उक्त प्रकरण में घटना में घायल सोहन पिता ग्यारसी ठाकुर निवासी सिंगपुर थाना बनखेड़ी की इलाज के दौरान नर्मदापुरम में मृत्यु हो गई थी प्रकरण में आरोपी अज्ञात ट्रैक्टर चालक अज्ञात था जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए गए मुखबिर लगाए गए कई गैरेज ट्रैक्टर सुधारने वाले मिस्रियों से पूछताछ की गई, सांड़िया से लेकर नरसिंहपुर जिले की बॉर्डर मालनवाड़ा तक तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए तकनीकी साक्ष्य में आए ट्रैक्टर की फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ में पाया गया कि ट्रैक्टर मालनवाड़ा थाना बनखेड़ी का है ट्रैक्टर चालक कमल पिता मोहन कीर से पूछताछ की गई जिसने घटना दिनांक को घटना घटित होना बताया तकनीकी साक्ष्य पर कार्यवाही प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम के द्वारा की गई है, घटना के समय डायल 100 में लगे सहायक उपनिरीक्षक दिलीप परते एवं पायलेट ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया था मगर अधिक चोट लगने की वजह से वह नहीं बच सका, आरोपी पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया ।