इंटक, एटक, सीटू, एच,एम,एस,सहित10केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आब्हान पर आम हड़ताल में इंटक ने प्रदर्शन कर सौपा ग्यापन

पिपरिया-आज दिनांक8.01.2020को राष्ट्र ब्यापी हड़ताल में म.प्र.ट्रांसपोर्ट बर्कर्स फेडरेशन इंटक ने प्रदेश महामंत्री  प्रवेश मिश्रा के नेत्रतत्व में भारत सरकार की श्रमिक बिरोधी नीतियों के बिरोध में प्रदर्शन करते हुये माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार और प्रदेश स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिये माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.के नाम ग्यापन तहसील दार  राजेश वौरासी को सौपे।जिनमें भारत सरकार से मांग की गई हैं कि बड़ती महगाई पर रोक, बेरोजगारों को रोजगार, ई.पी.एस.पेंशन7500+डी.ए.,न्यूनतम बेतन21000रुपये, श्रमकानूनों में अनावश्यक संशोधन(श्रमसंहिता)बापस लेने, समान काम समान बेतन ठेकेदारी प्रथा वन्द करने, फिक्स टर्म एम्पलाईमेंट कानून समाप्त कर स्थाई करने, रेल्वे,बैंक, वीमा,सार्वजनिक कम्पनी रेल्वे आयल रिफाइनरी, बी.एस.एन.एल.,एन.टी.पी.सी.,कोयला, लोहा,रक्षा क्षेत्र का निजीकरण न करने, मोटरब्हीकल एक्ट संशोधन 2019बापस लेने, सभी राज्यों में शासकीय परिवहन उधौग अनिवार्य करने, म.प्र.स.प.नि.को वन्द करने की उच्च स्तरीय जाँच कराने, फुटकर ब्यापारियों को संरक्षण, निजी परिवहन के क्षेत्र में दुर्घटना वीमा एवं सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना।साथ ही प्रदेश स्तरीय ग्यापन में मिल मजदूरों को कलेक्टर रेट पर भुगतान, स.प.नि.कर्मचारियों को नौ माह का वेतन भुगतान, परिवहन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र, प्रदेश की आशा, ऊषा बहिनों को वचन पत्र अनुशार मानदेय बड़ाकर नियमित करने, स.प.नि.को बन्द करने के निर्णय की उच्च स्तरीय जांच कराने,न्यूनतमवेतन बड़ाने, दुर्घटना में घायल का फ्री इलाज स्थाई अपंगता पर पाँच लाख और मृत्यु होने पर10लाख रुपये की आर्थिक सहायता,60वर्ष की आयु उपरान्त10000रुपये पेंशंन तथा सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना प्रमुख हैं।,अवसर पर म.प्र.ट्रांस.बर्क. फेडरेशन इंटक के जिला अध्यक्ष हाजी मुस्ताक खांन, सभागीय उपाध्यक्ष पी.सी.जोशी, लक्ष्मीनारायण सोंनी,पी.एल. पाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह पटेल, विपिन जायसवाल,सचिव मनीराम वर्मा,प्रवक्ता पंकज पाल, पिपरिया अध्यक्ष बजरंग मालवीय, मिल अध्यक्ष महेश यादव, सचिव नारायण सिंह राजपूत, फेड.उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर, शाकिर अली, उमर खांन, रसिक बिहारी राजोरिया,मोहन सिंह कहार, चन्द्रभान शमी, हरिशंकर चा.,अलीम खांन, मोहित विश्वकर्मा, नरेन्द्रठक्कर,संजू वाथरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129