
रामस्वरूप जाटव ग्रामरक्षक कोटवार एवं चौकीदार कल्याण संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष हुए नियुक्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ ग्राम रक्षक कोटवार एवं चौकीदार कल्याण संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय समिति की बैठक का आयोजन पिपरिया में आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं पिपरिया तहसील जिला नर्मदापुरम प्रांतीय समिति का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
प्रांतीय समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह मेहरा ने बताया कि समिति में एक कार्यवाहक अध्यक्ष की भी जरूरत होती है सभी ने निर्णय लिया गया की समिति के सदस्य रामस्वरूप जाटव को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाए सभी की सहमति से रामस्वरूप जाटव को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसी प्रकार प्रांतीय समिति में प्रांतीय अध्यक्ष नारायण सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष शिवकुमार मेहरा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मेहरा, सचिव श्रीमती शांति बाई, सह सचिव राजेश कुमार मेहरा, सदस्य सुनील कुमार मेहरा रामस्वरूप जाटव रहे ।