
बिजली के तार की चपेट में आई भैस की मौत, मालिक ने की बिजली विभाग की शिकायत पुलिस मौके पर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रविवार सुबह पचमढ़ी रोड़ पिपरिया दास परिसर के सामने एक भैंस बिजली करंट का शिकार हो गई जिसके चलते उसकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई है मामले की जानकारी लगते ही तुरंत स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली ।
वहीं भैंस मालिक के बहादुर सिंह रघुवंशी निवासी कृष्ण कांता मैरिज गार्डन के सामने ने बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत होने की शिकायत की है, भैंस मालिक के अनुसार काफी लंबे समय से तार गिरे रहने के बाबजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने इसे संज्ञान नहीं लिया और नाही लाइन को बंद करने की कोशिश की जबकि विद्युत सब स्टेशन के पास ही है जहां ये हादसा हुआ है जो की बिजली विभाग की लापरवाही साफ दर्शा रहा है ।
आपको बता दे कि 12 महीने बिजली विभाग मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली सप्लाई बंद करता रहता है जबकि इस लाइन को लगे अभी कुछ ही समय हुआ है बिजली विभाग के ठेकेदार लंबा मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया सामग्री एवं लचर कार्यप्रणाली का उपयोग करते है जिससे आए दिन इसी दुर्घटना देखने मिलती है ।
इसी के साथ साफ देखा जा सकता है कि पचमढ़ी रोड सब स्टेशन के पास छात्रावास का भी निर्माण किया जा रहा है जिसकी नींव पुराई हेतु बिजली के पोल तक को नहीं छोड़ा जिससे आगामी समय में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता बिजली के पोल के आसपास की मिट्टी निकालकर छात्रावास की पुराई की गई है जो की आज भी साफ साफ दिखाई दे रही है जिसकी शिकायत ऑपरेटरों ने मीडिया से की थी और इसे बाकायदा प्रकाशित भी किया गया था मगर परिणाम कुछ भी नहीं ।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने भैंस मालिक को आश्वाशन दिया है साथ ही एक शिकायत पत्र भी लिखे जाने की बात कही है अगर शिकायत की जाती है तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी ।