
इटारसी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 गांजा तस्कर से 11 किलो गांजा किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन तथा अति० पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व मे तीन टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।
वही तीन टीम गठित की गई थी उनके विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग टीम द्वारा इटारसी शहर के तीन अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों से कुल 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपए का जप्त करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
ज्ञात हो कि थाना इटारसी क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा के विक्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी द्वारा थाना प्रभारी इटारसी को तत्परता से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ की तीन अलग अलग टीम बनाई गई थी तीनो टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर इटारसी शहर के नाला मोहल्ला निवासी भूपेंद्र उर्फ़ लालू आसरे के कब्जे से 6.520 किलो ग्राम गांजा, अर्जुन पिता शंकर कुचबंदिया के कब्जे से 4.155 किलो ग्राम तथा इरानी डेरा निवासी महिला के कब्जे से 470 ग्राम गांजा जप्त किया गया है, इटारसी पुलिस द्वारा लगातार अवैध गांजा तस्करों की धरपकड़ की जा गई है तथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।
महत्वपूर्ण भूमिका में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक अरविन्द बेले, श्रद्धा राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, रीना खरे, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र भदोरिया, अबरार खान, हेमंत तिवारी, भागवेंद्र सिंह, भूपेश मिश्रा, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, बबीता परते, नर्मदा प्रसाद, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, अविनाश हारोड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही !