
गुरुनानक पर्व पर आयोजित किए गए विभिन्न आयोजन निकली भव्य शोभायात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुनानक पर्व गुरु पूर्णिमा पर गुरुनानक सिंह सिंघ सभा इतवारा बाजार एवं सिंधी समाज के तत्वाधान में विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए सुबह से ही गुरूद्वारे में भजन कीर्तन, प्रभात फेरी गुरुग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ, लंगर भंडारे आदि का आयोजन किया गया इसके पश्चात गुरु साहब महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि पचमढ़ी रोड से होती हुई मंगलवारा बाजार पहुंची इस शोभायात्रा के दौरान जगह जगह समाजसेवियों ने फल, प्रसादी, चाय, शरबत, नाश्ते से शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पिपरिया पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद देखा गया जो कि लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था स्थापित करने देखा गया गया ।