
आपरेशन प्रहार के अंतर्गत स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफतार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव द्वारा स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगाया गया था, उक्त टीम द्वारा दिनांक 14.11.2024 को रात्रि में आरोपी राजेश सिलावट पिता बाबूलाल सिलावट उम्र 45 वर्ष निवासी कोरी मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड पिपरिया थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया के कब्जे से 1283 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 15000/- रुपये का जप्त किया गया, आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक अमित सिंह भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ़ खान, पंकज नामदेव, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, राजकुमार धाकड़, साजिद अली, देवेन्द्र मांझी, कृष्ण कुमार, आरक्षक राधेश्याम, प्रदीप सोनी, दुर्गेश लोधी, मनोज करोचे, प्रभाकर चौधरी, लोकेश शिल्पी, महिला आरक्षक इशिका दुबे, वंदना उड़के की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।