
कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु, लगाई आस्था की डूबकी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था के मेले का आयोजन आयोजित किया गया जिसमे विशेष मान्यता के अनुसार लाखों की संख्या में श्रद्धालु पिपरिया के ग्राम सांडिया के नर्मदा घाट पहुंचे एवं आस्था की डुबकी लगाई ।
स्नान पूर्णिमा से पूर्व मां नर्मदा दर्शन हेतु दूर दराज क्षेत्रों से पैदल एवं सरे भरते श्रद्धालु मां नर्मदा तट पहुंचे भक्तों के लिए जगह जगह समाजसेवियों ने जल, चाय, भोजन एवं नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की जिसमे मटकुली, डोकरीखेड़ा, पनारी, रिछैड़ा, बीजनवाड़ा, पिपरिया, हथवांस, सिलारी सहित साड़िया पहुंच मार्ग पर यह व्यवस्था आयोजित की गई, रात से लेकर सुबह तक पुलिस प्रशासन इन श्रद्धालु व्यवस्था में जुटा रहा जिससे संपूर्ण आयोजन शांति पूर्ण ढंग से आयोजित हो सका ।