के सोनी प्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल ने चलाया स्वच्छता अभियान
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय की थीम पर चलाया जा रहा है ।
इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता यह सुनिश्चित करना है कि भारत के प्रत्येक स्कूल में कार्यप्रणाली का और अच्छी तरह से अनुरक्षित पानी, साफ-सफाई और स्वच्छता सुविधाओं का एक सेट होना चाहिए, स्कूलों में पानी, साफ-सफाई और स्वच्छता से तात्पर्य तकनीकी और मानव विकास घटकों के ऐसे संयोजन से है जो स्कूल में एक स्वस्थ वातावरण बनाने और उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिपाटियां विकसित करने या उनका समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं, तकनीकी घटकों में स्कूल परिसर में बच्चों और शिक्षकों के उपयोग के लिए पीने के पानी की, हाथ धोने की, शौचालय की और साबुन की सुविधाएं शामिल हैं, मानव विकास घटक वे गतिविधियाँ हैं जिनसे स्कूल के भीतर ऐसी स्थितियों को और बच्चों की ऐसी आदतों को बढ़ावा मिलता है जो पानी, साफ-सफाई और स्वच्छता संबंधी बीमारियों को रोकने में सहायक हैं ।
इसी स्वच्छता अभियान को लेकर आमना बीआरसी में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में बीआरसी सहित सीएससी उपस्थित थे जिसमें जिसमें मनीष धोथे बीआरसी, ओपी साहू, मानवेंद्र सिंह सिसोदिया, श्रीमती मीनाक्षी धोते, रामप्रसाद पाल, जितेंद्र पवार, गणेश बारस्कर, मानचित्र राव गावडे, मदनलाल, दिनेश साहू उपस्थित रहे ।
स्वच्छता मुहिम पर विशेष कक्षाएं चलेंगी, विशेष अभियान का थीम स्वच्छ विद्यालय रखा गया है, अभियान का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना है ।