
पिस्टल लेकर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले को शिवपुरी पुलिस ने 24 घंटो में किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जानकारी के अनुसार फरियादी भागवती बाई पति मांगी लाल उम्र 60 साल नि० रावण पीपल ने थाना में रिपोर्ट कि वह 28 तारीख को 4 बजे आरोपीगण सुनील, प्रशांत और सचिन के द्वारा जान से मारने की नियत से उसको एवं उसके पुत्र पुरुषोत्तम पर पिस्टल से हमला किया गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 156/2024 धारा 294, 323, 506, 34, 307, 452 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया !
घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उपनिरीक्षक विवेक यादव के द्वारा नर्मदापुरम जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह को घटना से अवगत मार्गदर्शन प्राप्त किया एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा आरोपी सुनील उर्फ़ अनिल उर्फ पप्पू बाईया पिता नारायण सिंह बाईया उम्र 44 साल, सचिन मीणा पिता सीताराम मीणा उम्र 35 साल, प्रशांत कुमार बाईया पिता प्रकाश बाईया उम्र 21 साल तीनो नि० फेफरताल नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की हीरो कंपनी की मोटर सायकल क्र. एम पी 05 जेड ए 1841 एवं एक पिस्टल और खाली कारतूस चला हुआ जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को न्यायलय पेश किया गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव, उपनिरीक्षक नागेश वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक गौरीशंकर विश्वकर्मा, अमर तवर, सतीश कुशवाह, महेंद्र गुर्जर, जयपाल गावंडे, नरेंद्र राजपूत, ललित हरने, केतन प्रजापति, सुमित जाट, राहुल राजपूत की मुख्य भूमिका रही ।