
सायबर सेल नर्मदापुरम ने आवेदक के ट्रांसफर हुए 92,000/ रूपये खाते में वापस कराये
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ साइबर सेल नर्मदापुरम ने एक उपभोक्ता बाबूलाल परते निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम के खाते से ट्रांसफर हुए 92000 वापस करवाएं है, आवेदक के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता क्रं. 20094719797 से इनके परिचित ट्रांसफर की गई कुल राशि 92,000 रुपये आवेदक के खाते में प्राप्त नहीं हुई थी उक्त शिकायत में लाभान्वित खाते की डिटेल बैक से प्राप्त की गई जो कि झाबुआ का खाता होना पाया गया उक्त संबंध में सायबर सेल झाबुआ व थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक प्रदीप वॉटर जिला झाबुआ के सहयोग से प्रार्थी को 92,000 रुपये संपूर्ण राशि आवेदक को प्रदाय कराई गई ।
उक्त सराहनीय कार्य में सायबर सेल नर्मदापुरम, सायबर सेल झाबुआ व थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक प्रदीप बॉटर जिला झाबुआ की भूमिका रही ।
नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जनहित में जारी ध्यान रखने योग्य बाते –
1- यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का वित्तीय सायबर धोखाधडी होती है तो तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करे या सायबर हेल्प लाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.inपर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।
2 – वर्तमान में फ्राडस्टर द्वारा एक लिंक व्हाट्स अप पर भेजी जा रही है ये apk फाईल है जो आसानी से आपके मोबाईल को हैक कर उस पर आये हुये ओटीपी को अपने आप फ्राडस्टर को टेक्सट मेसेज के माध्यम से रिसेंड हो रहा है ।
3 – मोबाईल गुम होने या चोरी होने की दशा में तत्काल दुसरे मोबाईल या कम्पयुटर सिस्टम पर जाकर अपने सोशल अकाउट का पासवर्ड चेंज करे और मुगल-पे/फोन-पे/पेटीएम वालेट को ब्लाक करवाये तथा नेट वैकिंग से संबंधित एपलीकेशन की लागईन आयटी और पासवर्ड बेंज करे ।
4 – अनजान कॉलर की बातो पर विश्वास करके बैंक खाते/एटीएम/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर ना करे ।
5 – अनजान कॉलर की बातों पर विश्वास करके मोबाईल पर आये हुये ओटीपी शेयर ना करे ।
6 – सोशल अकाउंट तथा नेट बैंकिंग से संबंधित या मोबाईल के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड अपना मोबाईल नंबर ना रखें ।
7 – सायबर धोखाधडी का शिकार होने पर सायबर सेल नर्मदापुरम के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7049126590 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा अनुसार कार्यवाहीं करे ।
8 – अनजान कॉलर द्वारा पुलिस बनकर आनलाईन गिरफ्तारी (डिजीटल अरेस्ट) करने संबंधी धमकी देकर पैसो की मांग करने पर विश्वास न करे यह एक सायबर फ्राड का तरीका है ।