
नगर पालिका कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में की तालाबंदी, दुकानदारों में काफी आक्रोश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार को पिपरिया नगर पालिका कर्मचारियों ने अचानक मंगलवारा बाजार स्थित कुछ दुकानदारों की दुकानों सील कर दी जिससे अतिव्यस्तम कहे जाने वाले क्षेत्र मंगलवारा बाजार में हड़कंप सा मच गया ।
दुकानदारों ने नगर पालिका कर्मचारियों पर आरोप लगाए है कि बिना नोटिस एवं जानकारी के दुकानों को सील करना सरासर गलत है दुकान सील के साथ साथ लगभग 50 से 60 हजार का सामान भी जब्त करना न्यायोचित नहीं है । कार्रवाई के दौरान पिपरिया का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौकास्थल पर मौजूद नहीं होना भी मामले में संसय पैदा कर रहा है नगरपालिका सीएमओ रवि प्रकाश नायक नर्मदापुरम मीटिंग में गए हुए है पिपरिया एसडीएम एवं तहसीलदार भी घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे ।
मामले में जानकारी प्राप्त हुई है कि यह मामला दुकान किराया बढ़ाने एवं लीज खत्म होने से जुड़ा हुआ है जिसे नगर पालिका कर्मचारियों ने वसूली की बात कही है वही दुकानदारों का कहना है कि दुकान किराया 21- 22 तक जमा है साथ ही इससे संबंधित केस एसडीएम न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, सांसद, विधायक सहित पीएम कार्यालय में जा पहुंचा है जिसकी शिकायत वापस लिए जाने बनाए गए दबाव हेतु नगर पालिका ने यह कार्रवाई की है अब देखना होगा कि आला अधिकारी इस मसले को किस तरह सुलझाते है ।
वहीं नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रूपेश मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि काफी समय किराया बाकी था दीपावली त्यौहार के कारण वसूली नहीं की गई आज वसूली करने गए तो देने से इंकार कर दिया तो दुकानों को सील किया गया ।