
एनएसयूआइ ने शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरिया की नई कार्यकारिणी की घोषणा की
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआइ ने शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरिया की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोहित सोलंकी को महाविद्यालय अध्यक्ष का पद सौंपा गया ।
शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय, पिपरिया के छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि एनएसयूआइ ने कॉलेज की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए युवा छात्र नेता रोहित सोलंकी को महाविद्यालय अध्यक्ष नियुक्त किया, यह घोषणा जिला अध्यक्ष मयंक चौरे ने प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की सहमति से यह नियुक्ति की गई ।
नई कार्यकारिणी में अन्य पदों पर भी छात्र नेताओं को नियुक्त किया गया है जिनमें दुर्गेश कुशवाहा को उपाध्यक्ष, निलेश डागर और पवन अहिरवार को सहसचिव, अमरम खान, अविनाश चौकसे प्रशांत मेहरा को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है वही अभिषेक मेहरा, आबिद अनवर, प्रशांत गुर्जर को सचिव के रूप में और अभिषेक राजपूत को संयोजक के रूप में कार्यभार सौंपा गया है ।
इस नई कार्यकारिणी से छात्रों के हित में महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की उम्मीदें बढ़ गई हैं छात्रों की लंबित समस्याओं के समाधान और महाविद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए यह टीम पूरी तत्परता के साथ काम करेगी ।