
शहर में अवैध कालोनियों की भरमार, प्रशासन मौन कार्यवाही करेगा कौन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिला के अंतर्गत आने वाली पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी कालोनाइजर बन अवैध कालोनी का संचालन कर राजस्व विभाग को लाखों करोड़ों का पलीता लगा रहे है जिनकी खबर मीडिया में कई बार प्रकाशित भी की जा चुकी है मगर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस पहुंचाकर आगे की कार्यवाही में लीपापोती कर दी जाती है ।
वही देखा जाए तो पचमढ़ी रोड, साड़िया रोड, बनवारी रोड़, शोभापुर रोड चारों तरफ अवैध कालोनियों का मायाजाल फैला हुआ है ना ही इन कालोनियों में सड़क निर्माण है ना ही नाली बनाई गई है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था है, भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर प्लाट बेच दिए जाते है और बाद में बेचारे उपभोक्ता तहसील के चक्कर लगाकर प्रशासन की जान खाने से बाज नहीं आते प्रापर्टी बेचवाल नाम से अब तो जगह जगह ब्रोकरों ने अपने विशेष ऑफिस भी बना लिए है और क्यों ना हो आखिर इसमें अच्छी खासी कमाई जो हो जाती है ।
प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्यवाही के आदेश जारी करना चाहिए जिससे राजस्व विभाग को लगने वाला लाखो करोड़ों रुपए का चूना ना लग पाए एवं कालोनाइजर प्रशासन की गाइड लाइन के अनुरूप कालोनियों का विस्तार करें जिससे आमजन के साथ साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाए ।