
68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024- 25 का उद्घाटन, भारतीय खेलों में फिर से जी उठने की शिक्षा – सांसद दर्शन सिंह
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नरसिंहपुर – गाडरवाडा के रुद्र ग्राउंड में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद दर्शन सिंह चौधरी, क्षेत्रीय विधायक स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया गया, प्रतिभागी छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा भारतीय सनातन संस्कृति में हर खेल के पीछे एक प्रेरणा छुपी है, कबड्डी हार के बाद फिर से जीवित होने की प्रेरणा देने का खेल है एक समूह के साथ सामूहिक रूप से जीतने का खेल है यहां सभींक योगदान महत्वपूर्ण होता है मै सरकार तथा प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने युवाओं को नई सोच और उत्साह देने वाले खेल आयोजन किया गया विभिन्न संभागों से आए सभी प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षको का स्थानीय सांसद होने के नाते स्वागत करता हूं एवं आशा करता हूं चारों दिन पूरी ईमानदारी और ताकत, सूझबूझ के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे आप सभी यहां से जीतकर जाए क्योंकि मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है आप ठान लो तो आपकी जीत सुनिश्चित है ।