
अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुआ युवक शरीर से पैर हुआ अलग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रोड मछवाई पुलिया के पास एक गंभीर दुर्घटना की खबर प्रकाश में आई है जिसमे एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया है जिसका हालत गंभीर बनी हुई है ।
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मोबाइल पर सूचना मिली थी कि एक युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जो की गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है तुरंत 100 डायल चालक नर्मदा प्रसाद एवं हमराह सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह परते घटना स्थल पहुंचे एवं घायल को तुरंत पिपरिया शासकीय अस्पताल लेकर आए है चालक नर्मदा प्रसाद के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर है जिसका पैर शरीर से अलग पाया गया था घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी को दे दी गई है मामले में विवेचना की जा रही है । वहीं जानकारी मिली हैं कि युवक का नाम सोहन पिता ग्यारसी ठाकुर सिंगपुर थाना बनखेड़ी निवासी बताया गया है एवं परिजनों से संपर्क हो गया है ।
सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर हर्षित पालीवाल ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है ।