
वैदेही राजपूत ने किया मध्यप्रदेश किर्केट एसोसिएशन गर्ल्स अंडर 15 मे प्रथम स्थान प्राप्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया नगरवासियों को बिटिया वैदेही राजपूत को अपने जन्मदिवस का अनमोल तोहफा मिला है, सोमवार को वैदेही का जन्मदिवस था और मंगलवार को वैदेही ने MPCA (मध्यप्रदेश किर्केट एसोसिएशन) की टीम गर्ल्स अंडर 15 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम फिर से गौरांवित कर दिया अब वैदेही टीम इंडिया मे प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश की टीम से खेलेगी ओर बहुत ही जल्द टीम इंडिया मे अपना स्थान बनायेगी यह नगरवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है ।
वैदेही के मध्यप्रदेश टीम में शामिल होने पर नगरवासियों ने वैदेही को बधाइयां प्रेषित की ।