
अधिवक्तासंघ पिपरिया ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह
पिपरिया दिनांक 5 जनवरी 2020 रविवार की दोपहर 12 बजे 4 बजे तक न्यायालय परिसर पिपरिया मै अधिवक्तासंघ पिपरिया के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप के पिपरिया नगर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान आदेश कुमार जैन, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती कीर्ति कश्यप ,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 श्री फिरोज अख्तर , व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्री यश कुमार सिंह और सुश्री सपना कनोडिया रहे। कार्यक्रम मे अधिवक्ता संघ के अध्य्क्ष श्री श्याम वर्मा, सचिव कमलेश पुरविया , सहित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जीवन सिंह पटेल, एम एम मैथिल, आर एस रघुवंशी,एन के हरदेनिया, जे के कोठारी, एस एस राय ,विनय मौर्य , के जी तिवारी, जे एन ढिमोले, नितिन नेमा, गजेंद्र गुप्ता ,अपर लोक अभियोजक सुनील चौधरी, आर एस नाग भाटी, रविन्द्र सिंह राजपूत, एडीपीओ सोहन लाल चोरे और लखनलाल आर्य सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री असीम कुमार मौर्य ने किया