
वृक्ष मित्र संस्था का 40 वां पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ समस्त वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों एवं नारी शक्ति द्वारा आज वृक्ष मित्र संस्था के साथी गोपाल खंडेलवाल सेवानिवृत शाखा प्रबंधक के जन्मदिन के उपलक्ष में एवं लायन अरविंद राय पूर्व जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य भारत सरकार जिला नर्मदापुरम के पूर्व सदस्य के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समस्त वृक्ष मित्रो एवं मातृ शक्ति द्वारा आज प्रातः 11.30 बजे वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम स्थान श्री राम जी समाधी मंदिर हथवास के परिसर में किया गया वहा पर टिकोमा, मोरछली एवं वेल के 5 पौधों का पौधारोपण किया गया, कार्यक्रम में केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया गया ।
कार्यक्रम में वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल किरण राज, सचेतक विनोद नायक, वृक्ष मित्र अन्नू ठेकेदार, जी पी मिश्रा, अशोक मंडलोई, सुधीर स्वामी, संतोष शर्मा, अशोक मालवीय, रमेश गौर, राजकुमार पूर्वीया, विष्णु पाण्डेय, गोपाल खंडेलवाल, राजेश पूर्विया, लकी सराठे, संचार संस्था से मनजिंदर सिंह ज्ञानी, ईश्वर सिंह राठौर, देव कुमार परमाल एवं मातृ शक्ति श्रीमती ललिता पूर्विया, किरण राज, पूजा नामदेव, सेजल मालविया, श्यामलता मेहरा, अर्चना राय, कल्पना खंडेलवाल एवं स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित वृक्ष मित्रो एवं ईश्वर सिंह राठौर द्वारा जन्मदिन गीत गाकर उनका स्वागत किया गया, गोपाल सिंह राज द्वारा पौधारोपण पर कविता पाठ सुनाया कार्यक्रम के अंत में आभार श्रीमती ललिता पूर्विया द्वारा व्यक्त किया गया ।
पूर्व जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे प्राण वायु दाता है पीपल के पेड़ हमको अधिकतम मात्रा में आक्सीजन प्रदान करते हैं किसी बीमार व्यक्ति को पेड़ों की शुद्ध ऑक्सीजन मिलने लगे तो वह बीमार से स्वस्थ हो जाता है अनेकों प्रकार की वनस्पति, फल एवं फूल सभी पेड़ देते हैं ।