
बोरी रैय्यतवाड़ी के जंगल में मिली नवयुवक की पेड़ से लटकी लाश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदिवासी अंचल ग्राम रैयतवाड़ी में एक नवयुवक की पेड़ पर लटकी लाश मिली है, पप्पू पिता चुन्नीलाल ठाकुर निवासी बारीदेवी ने थाने आकर सूचना दी कि जंगल में गस्त कर रहे थे सागोन चौक तालाब के पास घिरिया के पेड़ से अज्ञात पुरुष की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई दिखाई दी है उसके बदन पर कत्थई रंग की चेक शर्ट एवं हल्के काले रंग की पेंट पहने हुए है उम्र करीबन 20 से 25 साल हो सकती है साथ ही काले रंग का एक काला बेग पड़ा हुआ है, थाने से सहायक उपनिरीक्षक कल्लू सिंह धुर्वे एवं नगर सैनिक खडगराम पटेल को मौका स्थल पहुंचाया गया है मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकेगा ।